Lalluram Desk. खाने के बाद तुरंत बैठने या लेटने की आदत को “आराम” न समझें, यह शरीर और खासकर दिल के लिए खतरा बन सकती है. रोज़ की छोटी-छोटी आदतें लंबे समय में बड़ा असर डालती हैं. इसलिए खाने के बाद थोड़ी चहलकदमी को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और दिल को स्वस्थ रखें.
आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में हम में से अधिकतर लोग खाने के बाद आराम से बैठने या लेटने को एक सामान्य आदत मान लेते हैं — लेकिन यह आदत शरीर, खासकर दिल के लिए हानिकारक हो सकती है.आइये जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.
खाने के बाद तुरंत बैठने या लेटने से क्या होता है?
– खाने के बाद हमारा शरीर पाचन प्रक्रिया में लग जाता है. इस प्रक्रिया के दौरानपेट में ब्लड फ्लो बढ़ता है ताकि खाना अच्छे से पच सके.
– अगर हम इस समय एक ही पोजीशन में बैठे रहते हैं या लेट जाते हैं, तो ब्लड का प्रवाह सही ढंग से नहीं हो पाता.
– इससे दिल पर अधिक दबाव (Pressure) पड़ता है क्योंकि शरीर को एक साथ पाचन भी करना है और स्थिर मुद्रा को भी संभालना है.
– यह स्थिति लंबे समय तक चलती रहे तो ब्लड प्रेशर, मोटापा, और हार्ट डिजीज जैसी समस्याओं का जोखिम बढ़ सकता है.
दिल पर पड़ने वाले प्रभाव
– ब्लड प्रेशर में बढ़ोतरी
– खाने के बाद अगर आप तुरंत बैठ जाते हैं, तो यह सर्कुलेशन को प्रभावित करता है और हृदय को अधिक मेहनत करनी पड़ती है.
– ट्राइग्लिसराइड्स का बढ़ना
– खासकर भारी या तैलीय भोजन के बाद तुरंत बैठना शरीर में फैट मेटाबोलिज्म को बाधित करता है, जिससे ट्राइग्लिसराइड्स और कोलेस्ट्रॉल बढ़ सकता है — ये दोनों हार्ट अटैक के जोखिम से जुड़े हैं.
– एसिड रिफ्लक्स और गैस्ट्रिक समस्याएं
– लेटने से खाना ठीक से पचता नहीं, जिससे एसिड रिफ्लक्स, जलन, और गैस की समस्या हो सकती है. लगातार यह स्थिति दिल पर भी बुरा असर डालती है.
– स्लो मेटाबोलिज्म और मोटापा
– लगातार खाने के बाद बैठना या सो जाना मेटाबोलिज्म को धीमा करता है — जो मोटापे और डायबिटीज जैसे रिस्क फैक्टर्स को जन्म देता है.
क्या करना चाहिए खाने के बाद?
– धीरे-धीरे टहलें (5-10 मिनट)
– हल्की वॉक पाचन में मदद करती है और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाती है. यह हार्ट पर प्रेशर को कम करती है.
– कम से कम 30 मिनट लेटने से बचें
– खाने के तुरंत बाद लेटना टालें. बैठें तो भी पीठ सीधी रखें और झुक कर न बैठें.
– भारी भोजन से बचें, खासकर रात में
– डिनर हल्का होना चाहिए और सोने से कम से कम 2 घंटे पहले खाना खा लेना चाहिए.
– गहरी सांस लें या प्राणायाम करें
– अगर आराम करना ही है, तो सांसों पर ध्यान दें. यह भी पाचन में सहायक होता है और दिल को आराम देता है.
– पानी धीरे-धीरे पिएं
– तुरंत ठंडा पानी पीना भी हानिकारक हो सकता है. हल्का गुनगुना पानी पाचन के लिए बेहतर है.
किन लोगों को खास ध्यान देना चाहिए?
– जिन्हें पहले से हाई बीपी, कोलेस्ट्रॉल, डायबिटीज, या हृदय रोग है.
– 40 की उम्र के बाद के लोग.
– जिनका लाइफस्टाइल बहुत ज्यादा बैठने वाला है (जैसे ऑफिस वर्कर्स).