सुप्रिया पांडेय, रायपुर। राजधानी रायपुर के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के फेस–2 के G ब्लॉक में में सोमवार को रात करीब 10 बजे अचानक लिफ्ट गिरने की घटना से अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, राहत की बात यह रही कि हादसे में लिफ्ट में सवार मां-बेटी को गंभीर चोट नहीं आई.
सोशल मीडिया पर पर वायरल हो रहे घटना के वीडियो में नजर आ रहा है कि लिफ्ट में सवार मां-बेटी अपनी मंजिल पर पहुंचने पर जैसे ही दरवाजा खालने का प्रयास करती हैं, लिफ्ट बेकाबू होकर तेजी से नीचे गिरता है, और तेज धमाके की आवाज आती है. बताया जा रहा है कि घटना में लिफ्ट में सवार मां-बेटी को गंभीर चोट नहीं आई है.

लिफ्ट टूटने की घटना के बाद से स्थानीय निवासियों ने आरडीए पर आरोप लगाया है कि सोसाइटी में लंबे समय से लिफ्ट का सही तरह से मेंटेनेंस नहीं किया जा रहा है, जिसकी वजह से यह बड़ा हादसा हुआ. 15 दिन पहले भी लिफ्ट टूटा था. लगातार इस बात की शिकायत की जा रही है, लेकिन कुछ भी समाधान नहीं होता. मेंटेनेंस के नाम पर लिफ्ट को काम चलाने लायक बनाया जाता है, लेकिन लगातार ऐसी घटनाएं होती रहती हैं.
देखिए वीडियो –
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

