हिन्दू धर्म में सावन का बहुत महत्व माना जाता है। सावन माह के दौरान भगवान शिव की पूजा के साथ-साथ शिवलिंग अभिषेक का भी विशेष स्थान है। सावन के पवित्र महीने की शुरुआत हो चुकी है। और आज हम आपको बताएंगे कि सावन सोमवार के दिन शिवलिंग के सामने कौन सा दीया जलाना लाभकारी और शुभ सिद्ध हो सकता है।

कौन सा दीया जलाएं

सावन सोमवार पर भगवान शिव की पूजा या फिर शिवलिंग पूजन के दौरान सरसों के तेल का दीया जलाएं। घी का दीपक भी जला सकते हैं लेकिन याद रखें कि अगर भगवान शिव की मूर्ति या तस्वीर पूजा कर रहे हैं तो घी का दीया जलाएं लेकिन अगर शिवलिंग पूजन है तो सरसों के तेल का दीया जलाना चाहिए।

दीया जलाने के नियम

सावन सोमवार में सरसों के तेल का दीया जलाते समय रूई की नहीं बल्कि कलावे की बत्ती का इस्तेमाल करें। लाल या पीले रंग का कलावा लें। आप चाहें तो जनेऊ वाला धागा भी ले सकते हैं। इसके बाद कलावे को मथ लें और पीतल के दीपक में सरसों का तेल डालकर एवं बत्ती को भिगोकर जलाएं।

दीया जलाने के लाभ

सावन सोमवार के दिन सरसों के तेल में कलावे की बत्ती का दीया जलाने से भगवान शिव की असीम कृपा बरसती है। भगवान शिव के आशीर्वाद बिगड़े काम बनने लगते हैं और कुंडली में मौजूद ग्रह दोष भी दूर हो जाते हैं। घर में सुख-समृद्धि का वास बना रहता है और पारिवारिक क्लेश दूर होता है।