हेमंत शर्मा, रायपुर। छत्तीसगढ़ में राजधानी समेत कई इलाके में जिस तरह से मौसम करवट ले रहा है. उससे ठंड पूरी तरह प्रभावित हो रही है. सर्दी के इस मौसम में जिस तरह से कड़ाके की ठंड पड़ना चाहिए उस तरह का असर देखने को नहीं मिल रहा है. वहीं रायपुर में गुरूवार को मौसम का मिजाज बदला हुआ दिख रहा है. सुबह से ही शहर के कई हिस्सों में बूंदा-बांदी देखने को मिली है तो वहीं बादल पूरी छाए हुए हैं.
मौसम में बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के कारण देखने को मिल रहा है. 24 घंटो तक बादल छाए रह सकते हैं. तो वहीं हल्की बूंदा-बांदी भी हो सकती है. पिछले दो महीने से ठंड को रोकने वाले पश्चिमी विक्षोभ का असर अभी भी जारी है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तरी छत्तीसगढ़ में ओले पड़ने के भी आसार हैं. मिनिमम तापमान में गिरावट नहीं आएगी.
मौसम वैज्ञानिक एसके अवस्थी ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण ऐसी स्थिती बनी हुई है. आने वाले दो दिनों तक मौसम ऐसे ही रहेगा. इसके कारण प्रदेश में हल्की बारिश होगी और कोहरा छाए रहने के भी आसार है. इसके साथ ही उत्तरी छग में ओले पड़ने की भी संभावना है. बादल छटने के बाद ही ठंड बढ़ेगी.
छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों का तापमान
रायपुर 29.8 डिग्री सेल्सियस
बिलासपुर 28.3 डिग्री सेलसियस
पेंड्रा रोड 25.0 सेल्सियस
अंबिकापुर 23.3 डिग्री सेल्सियस
जगदलपुर 30.2 डिग्री सेल्सियस
दुर्ग 30.4 डिग्री सेल्सियस
राजनांदगांव 29.2 डिग्री सेल्सियस