UP WEATHER TODAY. प्रदेश के कई हिस्सों से मानसून की विदाई हो चुकी है. लेकिन कहीं कहीं पर अब भी हल्की बारिश और बौछारें हो रही हैं. जिससे उमस और गर्मी बढ़ रही है. इस बीच मौसम विभाग ने आगामी 3 अक्टूबर तक भारी बारिश नहीं होने की संभावना जताई है. केवल बौछार पड़ने के आसार है.

विभाग के अनुसार 28 सितंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बौछारें पड़ने की संभावना है. वहीं 29 सितंबर को प्रदेश के दोनों हिस्सों में भी यही हालात हो सकते हैं. इसी तरह 30 सितंबर, 1 अक्टूबर और 2 अक्टूबर को प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश होने की संभावना नहीं है. हालांकि इस दौरान छिटपुट बारिश या बौछारें पड़ सकती है.

इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 28 September: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन

मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को राजधानी लखनऊ समेत कुछ जगहों पर हल्की-फुल्की बारिश हुई है. लखनऊ में 3.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है. वहीं प्रदेश के अधिकतर जिलों में अधिकतम तापमान 30℃ से 35℃ के बीच दर्ज किया गया है.