शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हुई. मौसम विभाग ने बताया कि निसर्ग चक्रवात के प्रभाव के कारण बारिश हुई है. विभाग ने चेतावनी दी कि राज्य में कई स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है.

बता दें कि प्रदेश में अभी मानसून ने दस्तक नहीं दी है. मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवात के कारण मानसून जल्दी ही छत्तीसगढ़ में दस्तक दे सकता है. अभी फिलहाल कम से कम चार से 5 दिन इंतजार करना होगा.

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक एक चक्रीय चक्रवाती घेरा पूर्वी उत्तर प्रदेश और उसके आसपास 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. एक चक्रीय चक्रवाती घेरा पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास मध्य ट्रोपोस्फेयर तक स्थित है. इसके प्रभाव से एक निम्न दाब का क्षेत्र अगले 48 घंटे में पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी में बनने की संभावना है. यह पश्चिम, उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए प्रवाल होने की संभावना है.

मानसून की उत्तरी सीमा कारवार शिमोगा, तुमाकुरु, चित्तूर और चेन्नई तक है. इसके आगे बढ़ने के लिए अनुकूल स्थिति बना हुआ है, जो मध्य अरब सागर, गोवा, कोंकण के कुछ भाग, कर्नाटक के कुछ और भाग, रायलसीमा, तमिलनाडु के बचे हुए हिस्से, तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्से, मध्य और उत्तर बंगाल की खाड़ी के कुछ और भाग तथा उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी के कुछ भाग में अगले 2 से 3 दिन में पहुंचने की संभावना है.