कुंदन कुमार/पटना: बिहार में वज्रपात से होने वाले मौत की संख्या अब 22 तक पहुंच गई है. मधुबनी के अंधरा ठाढी में एक मंदिर पर वज्रपात हुआ. मंदिर के गुंबद पर ठनका गिरने से मंदिर का गुंबद टूट गया है. दरअसल, बिहार के 8 जिलों में कल जमकर बारिश हुई और वज्रपात भी हुआ. उसमें बेगूसराय, दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, समस्तीपुर, लखीसराय, गया और औरंगाबाद में 22 लोगों की मौत हो गई.
बारिश की संभावना
वहीं, बेगूसराय में 5, नवादा में 4 और गया में एक व्यक्ति ठनका की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया है. मौसम विभाग के अनुसार अभी 3 दिनों तक बारिश की संभावना बनी हुई है. बारिश के साथ वज्रपात भी हो सकता है. अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक गिरावट होगी, जबकि न्यूनतम तापमान जस का तस रहेगा. उत्तर व उत्तर पूर्व बिहार के हिस्सों में हल्की बारिश के साथ बूंदा-बांदी होने की संभावना है. यह स्थिति अगले 3 दिन तक बनी रहेगी.
ये भी पढ़ें- Bihar Weather: बिहार में बारिश को लेकर अलर्ट जारी, जानें आज के मौसम का हाल
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें