देवरिया. उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर भारी बारिश का सिलसिला जारी है. इस बीच कई स्थानों पर बिजली गिरने की भी खबरें सामने आ रही हैं. देवरिया में एक मंदिर पर बिजली गिरने से पुजारी समेत दो लाेगों की मौत हो गई. वहीं आठ लोग घायल हो गए हैं. मृतकों और घायलों के परिजनों में कोहराम मच गया है.
सदर कोतवाली के मंदिर समेत दो स्थानों पर रविवार की दोपहर बिजली गिरने से मंदिर के पुजारी समेत दो लोगों की मौत हो गई. जबकि सगे भाई समेत आठ लोग गंभीर रूप से झुलस गए. उपचार के लिए झुलसे लोगों को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है.
दोपहर को उसम भरी गर्मी होने के चलते सदर कोतवाली के गोपलापुर शिव मंदिर में पुजारी राधेश्याम गिरि समेत अन्य लोग भी बैठे थे. अचानक मौसम बदल गया और रिमझिम वर्षा होने लगी. इस बीच गरज के साथ मंदिर पर ही बिजली गिर गई. बिजली गिरते ही मंदिर में बैठे पुजारी समेत नौ लोग चपेट में आ गए और उसी में बेहोश हो गए.
इसे भी पढ़ें – Weather News : उत्तर प्रदेश में मौसम ने ली करवट, आज और कल भारी बारिश का अलर्ट जारी
आसपास के लोगों के सहयोग से सभी को उपचार के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने पुजारी राधेश्याम गिरि को मृत्यु घोषित कर दिया. जबकि अंकित कुशवाहा, नीरज पासवान, सत्येंद्र यादव, राेशन सिंह, ऋतिक सिंह, प्रदीप सिंह, अजय यादव समेत आठ लोगों को उपचार मेडिकल कालेज में कराया गया.
उधर सदर कोतवाली के रानीघाट में गांव के राजनाथ कुशवाहा धान की रोपाई के लिए खेत में पानी चला रहे थे. अचानक वर्षा के बीच तेज आवाज के साथ बिजली गिर गई और वह बिजली की चपेट में आ गए. उन्हें खेत में गिरा देख आसपास खेत में काम कर रहे लोग उठाकर महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक