रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में तेज हवा और गरज के बीच बिजली गिरने से दादी और पोता की मौत हो गई। दोनों गाय चराने गए हुए थे। इसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने की वजह से यह हादसा हो गया। घटना जिले के गंधवानी थानांतर्गत मोहनपुरा गांव की है। 

दरअसल मोहनपुरा में रहने वाला 5 साल का प्रवीण अपनी दादी रंभा के साथ गाय चराने के लिए बगीचे की तरफ गया हुआ था। इस दौरान अचानक मौसम खराब हो गया। उन पर बिजली गिर गई दोनों अचेत होकर जमीन में गिर पड़े। ग्रामीणों फ़ौरन अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

दादी और पोता की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। बता दें कि भीषण गर्मी के मौसम में भी कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ बिजली गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H