सोनभद्र. आदिवासी पहाड़ी बाहुल्य जिले के हाथीनाला थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्मदेव पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को छुट्टी के समय अचानक एक बड़ा दैविक हादसा हो गया. यहां आकाशीय बिजली गिरने से दो मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना से विद्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई. जानकारी के मुताबिक स्कूल में छुट्टी होने के बाद बच्चे बाहर निकल रहे थे. उसी समय अचानक तेज गर्जन और चमक के साथ आकाशीय बिजली स्कूल पर आ गिरी. जिसकी चपेट में आए पांच बच्चे वहीं गिर पड़े.

हादसे में दीपक (13) और अरविन्द (8) गंभीर रूप से झुलस गए. जिनकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. वहीं, रेखा (14) और दो अन्य छात्राएं भी झुलस गईं. दूसरी ओर सूचना मिलते ही स्कूल प्रबंधन ने तुरंत एंबुलेंस को सूचित किया. कुछ ही देर बाद पहुंची एंबुलेंस ने सभी घायलों को इलाज के लिए चोपन सीएचसी पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया, वहीं एक गंभीर रूप से घायल छात्रा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें : तेज रफ्तार बना काल: जानवर को बचाने के चक्कर में कार पलटी, 2 लोगों की थम गई सांसें

इधर, चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक के मौके से नदारत रहने पर अभिभावकों और स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिला. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से बच्चों के इलाज में देरी हुई. हादसे की खबर पूरे इलाके में फैलते ही बड़ी संख्या में लोग अस्पताल और स्कूल परिसर के बाहर जुट गए थे. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मृत बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सुरक्षा को लेकर कदम नहीं उठा रहा प्रशासन- ग्रामीण

ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार बारिश और बिजली गिरने की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन प्रशासन इसकी रोकथाम और सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा. इस दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है. इस हादसे से मृतक छात्रों के परिवार में कोहराम मच गया है. दीपक और अरविन्द के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों का पंचनामा कर आगे की कार्रवाई की.