अयोध्या. रामनगरी अयोध्या में भक्ति पथ और राम पथ पर 50 लाख रुपए से अधिक मूल्य के लगभग 3,800 ‘बैम्बू’ और 36 ‘प्रोजेक्टर लाइट’ चोरी होने के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त कार्रवाई का संकल्प लिया है. मुख्यमंत्री ने फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र की मिल्कीपुर में आयोजित कार्यक्रम में इस मुद्दे पर विपक्ष को कठघरे में खड़ा किया और कहा कि लाइटें लोकसभा चुनाव से पहले लगनी थीं, लेकिन वेंडर ने ऐसा नहीं किया. इसके बजाय विपक्ष के साथ मिलकर फर्जी भुगतान की साजिश की गई.

मुख्यमंत्री ने वेंडर की गिरफ्तारी की पुष्टि की और कहा कि उनके संरक्षणदाता भी जल्द पकड़े जाएंगे. उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी और कहा कि अयोध्या अब देश-दुनिया के लोगों को आकर्षित कर रही है, जिससे विपक्ष असहज हो गया है और दुष्प्रचार कर रहा है. मुख्यमंत्री ने अयोध्या की 1300 एकड़ बेशकीमती जमीन के बारे में फैलाए जा रहे झूठी खबरों पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी जमीन आवंटन की खबर निराधार है और इसे फैलाने वालों की बुद्धिमत्ता पर सवाल उठाया.

इसे भी पढ़ें – Raksha Bandhan 2024: CM योगी और डिप्टी सीएम ने प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन की दी शुभकामनाएं, जानें क्या दिया संदेश?

इस बीच राम पथ से लाइट चोरी के मामले में यश इंटरप्राइजेज के कर्मचारी शेखर शर्मा ने राम जन्मभूमि थाना में अज्ञात के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. राम पथ पर 6400 बैम्बू लाइटें और भक्ति पथ पर 96 गोबो प्रोजेक्टर लाइटें लगाई गई थीं, जिनकी चोरी हो गई है. मुख्यमंत्री ने इस दौरान 75 करोड़ रुपए की परियोजना का लोकार्पण और शिल्यान्यास भी किया. कार्यक्रम के बाद उन्होंने नरेंद्र देव की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और चंदन का पौधा लगाया.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक