रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस भवन में चुनाव समिति की बैठक के बाद पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गयी है. नगर पालिका सहित नगर पंचायतों के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है. प्रदेश चुनाव समिति की बैठक के बाद इन नामों पर सहमती बन गयी है.

कांग्रेस की एक और सूची जारी

नगर पालिका परिषद- मुंगेली, आरंग, अकलतरा, चांपा , सत्ती, जांजगीर- नैला और भाटापारा के पार्षद प्रत्याशियों का किया ऐलान,
नगर पंचायत- सिमगा, पलारी, लवन, कसडोल, खरौद, नया बाराद्वार, नवागढ़ , जैजैपुर, सारागांव, चांपा, बलौदा , राहोद, शिवरीनारायण, खरोरा और माना कैंप के पार्षद प्रत्याशी के नामों का ऐलान हो गया है.

देखिए सूची …

   

बता दें कि प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव 21 दिसंबर को होगा और इसके नतीजे 24 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 6 दिसंबर है. 7 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. प्रत्याशी 9 दिसंबर तक नाम वापस ले सकेंगे. उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का आबंटन 9 दिसंबर को किया जाएगा.

प्रदेश के कुल 10 नगर निगम, 38 नगर पालिका और 103 नगर पंचायत में चुनाव होना है. इसके लिए कुल 5406 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. 21 हजार मतदान कर्मी तैनात किए जाएंगे. इस बार 40 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. प्रदेश में कुल 2 हजार 8 सौ 40 वार्डों में मतदाता पार्षद चुनेंगे. नक्सल प्रभावित जिले कोंडागांव, नारायणपुर, कांकेर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर में सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. पूर्व में यह समय सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया है.