पथरिया। निजी स्कूलों की तरह अब सरकारी स्कूलों में भी छात्रों पर दबाव बनाए जाने का आरोप लग रहा है. आरोप है कि पथरिया में स्थित सरकारी स्कूल के शिक्षकों और प्राचार्य प्रायोगिक परीक्षा से जुड़ी सामग्रियों को स्कूल से ही खरीदने का छात्रों पर दबाव बना रहे हैं. आरोप है कि जो स्टेशनरी बाहर दुकानों में कम दाम पर उपलब्ध है उसी सामग्री को स्कूल में अधिक दरों पर बेचा जा रहा है.

छात्रों पर स्कूल से स्टेशनरी खऱीदने का दबाव बनाए जाने से स्टेशनरी संचालकों को इससे नुकसान उठाना पड़ रहा है. मामले में  स्टेशनरी दुकान संचालक इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से करने जा रहे हैं.

उधर इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी सन्दीप पाण्डेय ने कहा कि मामला मेरी जानकारी में आया है और आज भी कुछ स्कूलो में फाइल वितरण की शिकायत आई हुई है. जिस पर जांच टीम गठित कर स्कूलों में प्रेक्टिकल फाइल भेजने वाले प्राचार्यों पर कार्रवाई की जाएगी. सभी स्कूलों के प्राचार्य से वर्चुअल बैठक लेकर निर्देशित किया गया है.

पथरिया की एसडीएम प्रिया गोयल ने कहा कि जो भी स्कूलों में प्रचार्य द्वारा पैसे लेकर प्रेक्टिकल फाइल भेजने की शिकायत पाई जाएगी. उन प्रचार्यों के पर निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी.