नई दिल्ली. राजधानी के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर खुले कोच रेस्तरां की तर्ज पर डीडीए भी जल्द ही दो कोच रेस्तरां खोलने की तैयारी कर रहा है. इनमें से एक असिता ईस्ट और दूसरा वाटिका प्रोजेक्ट में खोला जाएगा. डीडीए ने इसके लिए रेलवे बोर्ड को पत्र लिखकर दो कोच मुहैया कराने की मांग की है.
बोर्ड ने प्रस्ताव को मंजूर करते हुए उत्तर रेलवे को दो यात्री कोच मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं. जानकारी के अनुसार, दिल्ली के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर कोच रेस्तरां खोलने के लिए कहा गया था. इसके बाद चार कोच रेस्तरां खोलने का निर्णय हुआ. इनमें से एक कोच रेस्तरां नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर खोला जा चुका है, जबकि दूसरा आनंद विहार में मंगलवार को खोला गया है. वहीं, अन्य दो पर काम जारी है. उधर, डीडीए की ओर से राजधानी में कई पर्यटन स्थल बनाए जा रहे हैं. इन जगहों की सुंदरता को बेहतर करने के लिए खुद समय-समय पर उपराज्यपाल वहां का दौरा करते रहे हैं. यहां लोगों के लिए बेहतर व्यवस्था डीडीए की ओर से की जाएगी. डीआरएम दिल्ली डिवीजन के कार्यकारी सलाहकार प्रेम शंकर झा ने बताया कि डीडीए के मुख्य इंजीनियर की तरफ से दिल्ली के डीआरएम एवं उत्तर रेलवे को पत्र लिखा गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक