राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। शहरों के बाद गांव-देहातों में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलने लगा है। शहरों की तरह गांवों में भी इससे पहले कि हालात ज्यादा बिगड़े शिवराज सरकार ने बड़ा कदम उठाया है।

सरकार द्वारा ग्रामीण इलाकों में 19,519 क्वारैंटाइन सेंटर बनाए गए है। इनमें 2 लाख 30 हजार से ज्यादा बेड उपलब्ध हैं। यहां बाहर से आने वाले यात्रियों के अलावा गांवों में सर्दी, खांसी, बुखार वाले मरीजों को आइसोलेट किया जा रहा है।

आपको बता दें मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। राजधानी भोपाल, इंदौर सहित कई बड़े शहरों में हालात बिगड़ने लगे हैं।

प्रदेश में बुधवार को 13107 नए मरीज मामले सामने आए थे। वहीं 9035 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया। जबकि 75 मरीजों की मौत हो गई। कल जो मरीज मिले थे उनमें सर्वाधक इंदौर से हैं, यहां 1781 पॉजीटिव पाए गए। दूसरे नंबर पर राजधानी भोपाल है, यहां 1709 और तीसरे नंबर पर ग्वालियर है, जहां 1219  मरीज पाए गए।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़ 4 लाख 46 हजार 811 हो गया है। जिसमें कि 3 लाख 59 हजार 755 स्वस्थ हुए। वहीं प्रदेश में कोरोना से अब तक 4788 लोगों की मौत हो गई। वर्तमान में प्रदेश में 82,268 है जिनका इलाज जारी है।