नई दिल्ली। दिल्ली जाने के तमाम रास्तों पर पुलिस ने किलाबंदी की है। पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर टिकरी और सिंघु बॉर्डर पर कटीले तार, कीलें और बैरीकेड लगा दिया है। ताकि कोई भी किसान धऱना स्थल से दिल्ली के भीतर प्रवेश ना कर सके।
इसके साथ ही पुलिस ने प्रदर्शनवाली जगहों पर इंटरनेट बंद कर दिया है। किसानों का आरोप है कि पुलिस ने बिजली, पानी और शौचालय की भी व्यवस्था हटा दी है। यही नहीं किसान आंदोलन से जुड़े नेताओं को गिरफ्तार किये जाने का भी किसानों ने आरोप लगाया है। इसके साथ ही आईटी मंत्रालय की ओर से तकरीबन ऐसे 250 ट्विटर अकाउंट बंद कर दिये हैं जो कि किसान आंदोलन से जुड़े हुए थे।
सरकार द्वारा इंटरनेट बंद किये जाने के बाद गांवों में किसानों ने महापंचायत बुलाने के लिए मुनादी करवाई औऱ लाउड स्पीकर का सहारा लिया। आंदोलन को लेकर सरकार के अड़ियल रवैय्ये को देखते हुए किसानों ने 6 फरवरी को 3 घंटे के देशव्यापी चक्का जाम का ऐलान किया है।