हेमंत शर्मा, इंदौर। उत्तरप्रदेश की योगी सरकार की तर्ज पर अब एमपी पुलिस भी अपराधों की रोकथाम और बदमाशों के चेहरे सार्वजनिक करने के लिए चौक चौराहों पर फोटो लगाएगी। इसी कड़ी में पुलिस प्रशासन शहर में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए खासकर वाहन चोरों के खिलाफ मैदान में उतर आई है। हाल में ही पुलिस विभाग ने अपराधियों को पकडऩे के लिए थाने के बाहर लिस्टेड बदमाश और चिन्हित अपराधियों के फोटो लगे होर्डिंग लगाए है। इसकी शुरुआत सबसे पहले विजय नगर थाने क्षेत्र से की है।

पुलिस ने विजय नगर चौराहे पर 12 वाहन चोर के बड़े पोस्टर और होर्डिंग्स लगाए हैं। ये लोग शातिर वाहन चोर अपराधी हैं। महज दो से तीन मिनट में बाइक चोरी कर लेते है। इन आरोपियों ने विजय नगर थाना क्षेत्र में 23 दिन में 56 से अधिक बाइक चोरी की थी। सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पुलिस ने पहचान की और इनके बड़े पोस्टर चौराहे पर टांग दिए। पुलिस ने पोस्टर में लिखा है इन आरोपियों की जानकारी देने वालों को पुलिस की तरफ से उचित इनाम दिया जाएगा और उनकी पहचान भी गोपनीय रखी जाएगी। पोस्टर में विजय नगर थाने और थाना प्रभारी का नंबर भी दिया गया है। जिससे आम जनता आसानी से पुलिस को इन आरोपियों की जानकारी दे सके।

पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा का कहना है आने वाले दिनों में शहर के लिस्टेड बदमाशों गुंडों जिन पर हत्या लूट अड़ीबाजी ब्लैकमेलिंग, दुष्कर्म, चाकूबाजी, ड्रग्स तस्करी अवैध वसूली से जुड़े कई गंभीर मामले दर्ज हैं। इन आरोपियों के फोटो चौराहे पर लगाए जाएंगे। जल्द ही आने वाले दिनों में हर थाना क्षेत्र के बाहर लिस्टेड बदमाशों की जानकारी थाने सहित चौराहे पर सार्वजनिक की जाएगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus