पीलीभीत. माधोटांडा थाना क्षेत्र में दबंग युवकों ने एक दलित के घर में घुसकर किशोरी से गैंगरेप किया. जान से मार देने की नीयत से किशोरी के ऊपर डीजल डालकर आग लगा दी. वारदात को अंजाम देकर बेखौफ दबंग भाग गए. माधोटांडा थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी शाहगढ़ क्षेत्र के कुंवरपुर गांव की दलित परिवार की एक किशोरी को बीती 7 सितंबर को जिला राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में झुलसी हुई अवस्था में उसके परिवार वालों ने लाकर भर्ती कराया. किशोरी 80 प्रतिशत तक आग से जली हुई थी.
परिजनों की तहरीर पर चार दिन बाद पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थाना माधोटांडा पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ धारा 376,307, 452, 504,506 भादवि व पॉक्सो अधिनियम व 3(2)5 एससी एसटी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया. पुलिस अधीक्षक के आदेश पर उप जिलाधिकारी (सदर) योगेश कुमार गौड़ जिला राजकीय संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे और उन्होंने किशोरी का बयान दर्ज किया. आग से जली किशोरी की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. गैंगरेप के आरोपी गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने बताया कि दुष्कर्म के आरोपी माधोटांडा थाना क्षेत्र के रहने वाले राजवीर व ताराचंद को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है. मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 7 सितंबर को जिला अस्पताल पीलीभीत में एक युवती को जलने उपरान्त उनके परिजनों द्वारा एडमिट कराया गया था. पीड़िता के पिता द्वारा 10 सितंबर को पुलिस को सूचना दी गई कि उसके गांव कुंवरपुर थाना माधोटांडा के एक व्यक्ति ने उसकी पुत्री के साथ दुष्कर्म कर आग लगाकर हत्या करने का प्रयास किया है. इस संबंध में कभी पीड़िता के पिता द्वारा थाना/चौकी या उच्चाधिकारीगणों को अवगत नहीं कराया. शनिवार को सूचना प्राप्त होने पर तत्काल परिजनों की तहरीर के आधार पर थाना माधोटांडा पर अभियोग पंजीकृत किया गया. अग्रिम विवेचनात्मक कार्रवाई की जा रही है. पहले से नहीं था कोई विवाद पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के उपरांत बताया कि दोनों पक्षों के मध्य पूर्व में कोई विवाद होना प्रकाश में नहीं आया है.
इन खबरों को भी जरुर पढ़ें –
- CG News: भनवारटंक से गौरेला के जंगल लौटी बाघिन
- लॉरेंस बिश्नोई की धमकियों के बीच बढ़ी Salman Khan के घर की सिक्योरिटी, गैलेक्सी अपार्टमेंट में हो रहा है ये बदलाव …
- Mahakumbh 2025 : प्रमुख सचिव नगर विकास ने महाकुंभ की तैयारियों को लेकर की बैठक, मेले से पहले सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के दिए निर्देश, कहा- लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
- OYO में अनमैरिड कपल को “NO Entry”, कंपनी ने नये साल में जारी की नई गाइडलाइन, विवाहित जोड़ों को भी….
- रमेश बिधूड़ी को कांग्रेस नेता ने दी धमकी: सोशल मीडिया पर लिखा- ‘अपने बाप की औलाद हो तो ग्वालियर आ जाओ तलवार से जीभ काट डालूंगा’