अलीगढ़. यूपी के अलीगढ़ में एक मौलवी की क्रूरता से भरी हरकत ने सबको हैरान कर दिया है. जिले की इगलास कोतवाली इलाके के गांव लुखटिया में झाड़फूंक कर इलाज के नाम पर एक महिला के हाथ-पैर पकड़कर पहले नग्न किया गया और फिर बेरहमी से किसी पट्टे से पिटाई की गई. इस दौरान महिला दर्द से चीखती-चिल्लाती रही और बेरहम मौलवी पिटाई करता रहा. पुलिस ने झाडफूंक करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार महिला के बीमार होने पर परिजन उसे मौलवी के पास ले गए थे. आरोप लगाया गया है कि मौलवी ने इलाज के नाम पर महिला से छेड़छाड़ और मारपीट की है. इस घटना के संबंध में संबंधित थाना पुलिस से शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी मौलवी के खिलाफ आनन-फानन में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस अग्रिम कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है. परिजनों ने बताया कि मौलवी आस मुहम्मद ने भूत उतारने के नाम पर महिला को गर्म छड़ी से जलाया. उससे छेड़छाड़ की. यहां तक कि उसे जान से मारने का भी प्रयास किया. घटना के सम्बंध में कोतवाली में एफआईआर दर्ज करवाई गई है.
इसे भी पढ़ें – अंधविश्वास : बच्चे के हाथों को बांधा लाल कपड़े से, तंत्र-मंत्र के चक्कर में मासूम को उतारा मौत के घाट
पुलिस ने भी महिला की कंडीशन देखकर तत्काल मुकदमा दर्ज किया और आरोपी मौलवी को गिरफ्तार कर लिया. महिला को मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा गया. पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित परिवार ने बताया कि महिला की तबीयत कुछ दिनों से खराब थी. जब महिला को मौलवी के पास दिखाया गया तो उसने उन्हें झाड़फूंक से ठीक करने का भरोसा दिलाया. और झाड़फूंक करवाने की बात कही. जब परिजन महिला को मौलवी के पास लेकर आए तो उसने महिला को इलाज के नाम एक कमरे में बंद कर दिया. फिर वहां महिला को गर्म छड़ी से जलाया.
दर्द से कराहती रही महिला
महिला दर्द से कराहती रही लेकिन मौलवी रुका नहीं और उसे छड़ी से जलाता रहा. इसी बीच उसने महिला से छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया. जब महिला ने इसका विरोध किया तो मौलवी ने उसे लोहे की रॉड से पीटा और गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया. मौलवी की बर्बरता से महिला की हालत और खराब हो गई. महिला की हालत गंभीर होने के बाद परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक