GOAT India Tour 2025: विश्व फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी और अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी अपने ‘गोट इंडिया टूर’ के तीसरे दिन दिल्ली पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। इस खास मौके पर राजधानी के ऐतिहासिक अरुण जेटली स्टेडियम में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें खेल जगत की कई प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं।
कार्यक्रम के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अध्यक्ष जय शाह, दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के अध्यक्ष रोहन जेटली और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मेसी से मुलाकात की। इस अवसर पर खेल और संस्कृति के अनूठे संगम की झलक देखने को मिली, जब फुटबॉल के सुपरस्टार मेसी क्रिकेट के रंग में रंगे नजर आए।
जय शाह ने मेसी को दिया खास क्रिकेट गिफ्ट
इवेंट के दौरान ICC अध्यक्ष जय शाह ने लियोनल मेसी को भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी भेंट की। इसके साथ ही उन्होंने मेसी को आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए आमंत्रित किया और टूर्नामेंट का आधिकारिक टिकट भी सौंपा। जय शाह ने मेसी को विशेष रूप से डिजाइन की गई टी20 वर्ल्ड कप जर्सी गिफ्ट की, जिस पर ‘Messi’ लिखा हुआ था।
इतना ही नहीं, जय शाह ने मेसी को एक ऑटोग्राफ किया हुआ क्रिकेट बैट भी भेंट किया, जिसने इस यादगार पल को और खास बना दिया। वहीं मेसी के साथ मौजूद स्टार फुटबॉलर लुइस सुआरेज को 7 नंबर और रोड्रिगो डी पॉल को 9 नंबर की भारतीय क्रिकेट जर्सी दी गई।

मिनर्वा अकादमी के युवा खिलाड़ियों से मिले मेसी
इससे पहले अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचने पर मेसी ने मिनर्वा अकादमी के युवा फुटबॉल खिलाड़ियों से मुलाकात की। उन्होंने खिलाड़ियों से बातचीत की और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं, जिससे युवा खिलाड़ियों का उत्साह चरम पर पहुंच गया।
इसके बाद मेसी, सुआरेज और डी पॉल ने भारत की पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर अदिति चौहान से भी मुलाकात की, जिन्होंने इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब वेस्ट हैम का प्रतिनिधित्व किया है। मेसी ने स्टेडियम में मौजूद हजारों फैंस का हाथ हिलाकर अभिवादन किया और कुछ प्रशंसकों को फुटबॉल गिफ्ट में दी।
भारतीय फैंस के प्यार से अभिभूत मेसी
कार्यक्रम के समापन पर लियोनल मेसी ने भारतीय फैंस का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मैं भारत में मिले अपार प्यार और स्नेह के लिए सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं। यह हमारे लिए एक बेहद खूबसूरत और यादगार अनुभव रहा। हम यह सारा प्यार अपने साथ लेकर जा रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “हमें उम्मीद है कि हम भविष्य में जरूर भारत लौटेंगे—चाहे किसी मैच के लिए हो या किसी और मौके पर। भारत आकर हमें बहुत खुशी हुई है।”
इसके बाद मेसी अरुण जेटली स्टेडियम से रवाना हो गए, लेकिन उनकी यह यात्रा भारतीय खेल प्रेमियों के लिए एक अविस्मरणीय याद बन गई। फुटबॉल और क्रिकेट के इस अनोखे मेल ने यह साबित कर दिया कि खेल की भाषा सरहदों से परे होती है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



