GOAT India Tour 2025: अर्जेंटीना और इंटर मियामी के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी भारत के दौरे पर हैं और मुंबई में उनका जलवा देखने को मिला। 13 दिसंबर की सुबह मेसी कोलकाता पहुंचे, इसके बाद वह हैदराबाद गए और 14 दिसंबर को मुंबई पहुंचे। मुंबई में उन्होंने सबसे पहले ताज होटल का दौरा किया और फिर ब्रेबोर्न स्टेडियम पहुंचे। इसके बाद मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में उनकी मुलाकात भारतीय फुटबॉल के दिग्गज सुनील छेत्री और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से हुआ।

सचिन तेंदुलकर ने मेसी को दिया अपनी जर्सी का तोहफा

वानखेड़े स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर और लियोनल मेसी की मुलाकात एक ऐतिहासिक पल बन गई। इस दौरान सचिन ने टीम इंडिया की अपनी साइन की हुई 10 नंबर की जर्सी मेसी को भेंट की। जवाब में विश्व कप विजेता अर्जेंटीनी कप्तान मेसी ने सचिन को एक फुटबॉल गिफ्ट किया। यह पल देखने वाले फैंस के लिए किसी उत्सव से कम नहीं था। दोनों दिग्गज अपने-अपने खेल के सुपरस्टार हैं और यह मुलाकात उनके फैंस के लिए यादगार अनुभव साबित हुई। गौरतलब है कि दोनों ही अपने करियर में 10 नंबर की जर्सी पहनते रहे हैं।

15 दिसंबर को दिल्ली पहुंचेंगे मेसी

लियोनल मेसी 15 दिसंबर को दिल्ली पहुंचेंगे। यहां उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होगी। इसके अलावा मेसी अरुण जेटली स्टेडियम में फैंस से भी मिलेंगे और उनके साथ फोटोग्राफी और ऑटोग्राफ सेशन का आयोजन किया जाएगा।

2026 के फीफा वर्ल्ड कप के बाद संन्यास की संभावना

मौजूदा फुटबॉल जगत के सबसे बड़े नामों में शामिल मेसी ने अपने करियर में कई अद्भुत उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने क्लब फुटबॉल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाए हैं। मेसी ने वर्ल्ड कप, चैंपियंस लीग और बैलेन डी’ओर जैसे बड़े खिताब अपने नाम किए हैं। खास बात यह है कि उन्होंने अब तक सबसे ज्यादा 8 बार बैलेन डी’ओर का खिताब जीता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मेसी 2026 के फीफा वर्ल्ड कप के बाद फुटबॉल से संन्यास ले सकते हैं।

सचिन और मेसी की यह मुलाकात सिर्फ खेल के दो दिग्गजों की नहीं, बल्कि भारत में खेल प्रेमियों के लिए एक यादगार पल साबित हुई है, जिसने मुंबई को पूरी तरह रोमांचित कर दिया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H