रायपुर। “मेंटल हेल्थ एंड वेलबीइंग सर्विस वीक” के अंतर्गत लायन्स क्लब रायपुर कैपिटल द्वारा दिनांक 7 अक्टूबर 2025 को दुर्गा महाविद्यालय, रायपुर में हेलमेट जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 60 जरूरतमंद विद्यार्थियों एवं तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को निःशुल्क हेलमेट वितरित किए गए।

बता दें कि यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ पुलिस के सहयोग से सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत शुक्ला, डीएसपी सतीश ठाकुर एवं डीएसपी गुरमीत सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने विभिन्न उदाहरणों, घटनाओं एवं अपने अनुभवों के माध्यम से विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा और हेलमेट के महत्व के प्रति जागरूक किया। साथ ही, सभी से अपील की कि वे स्वयं हेलमेट का नियमित उपयोग करें तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें, जिससे सड़क दुर्घटनाओं की संख्या को शून्य किया जा सके।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकार प्रतीक मित्रा द्वारा तैयार किया गया एक प्रेरणादायक लघु वीडियो भी प्रदर्शित किया गया, जिसमें हेलमेट न पहनने से होने वाले दुष्परिणामों को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया।
दुर्गा महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रतिभा मुखर्जी साहूकार ने लायन्स क्लब रायपुर कैपिटल का इस जनहितकारी प्रयास हेतु आभार व्यक्त किया तथा क्लब को भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्यों के लिए प्रोत्साहित किया।
लायन्स क्लब रायपुर कैपिटल की अध्यक्ष लायन कनीज़ सिद्दीकी ने विद्यार्थियों को सुरक्षित एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और इस सफल आयोजन के लिए क्लब के कोषाध्यक्ष भोजराज साहू के सक्रिय सहयोग की विशेष रूप से सराहना की।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H