रायपुर। लायंस क्लब रायपुर कैपिटल ने बाल गोपाल हॉस्पिटल में ‘मानसिक स्वास्थ्य एवं जागरूकता अभियान’ के तहत एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर मरीजों और उनके परिजनों को मानसिक तनाव कम करने, सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने और जीवन में संतुलन बनाए रखने के टिप्स दिए गए। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था पौष्टिक आहार से भरा ‘फूड फॉर हंगर’ लंगर का वितरण, जिसने लोगों का दिल और पेट दोनों खुश कर दिए।

बता दें कि इस कार्यक्रम में प्रेरणादायक स्लोगनों से सुसज्जित बैनर लगाए गए, जिन्हें देखकर सभी बेहद प्रसन्न हुए। इन बैनरों ने न केवल मानसिक संतुलन और सकारात्मक सोच को बढ़ावा दिया, बल्कि लोगों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी किया। इस अवसर पर क्लब की वरिष्ठ पास्ट प्रेसिडेंट लायन प्रीति पांडेय ने उपस्थितजनों को जीवन के संघर्षों में धैर्य और संतुलन बनाए रखने की कला सिखाई। वहीं क्लब प्रेसिडेंट लायन कनीज़ सिद्दीकी ने सभी को प्रेरक सलाह दी और यह प्रण लिया कि वे हर परिवार में खुशियाँ और सकारात्मकता फैलाने का प्रयास करें। पूरा आयोजन पास्ट प्रेसिडेंट लायन शीला भंसाली और लायन मंजू पारेख के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

लायंस क्लब रायपुर कैपिटल के ये सदस्य रहे शामिल

इस कार्यक्रम में लायंस क्लब रायपुर कैपिटल की टीम ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रमुख रूप से प्रेसिडेंट लायन कनीज़ सिद्दीकी, लायन जया सुर, लायन प्रीति पांडेय, लायन मंजू पारेख, PRO लायन संतोष गुप्ता और कोषाध्यक्ष लायन भोजराज साहू मौजूद थे।

क्लब के सदस्यों ने न केवल भोजन वितरण में सक्रिय भागीदारी की, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य और जागरूकता फैलाने में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य मरीजों और उनके परिवारों को यह समझाना था कि मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना और सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाना जीवन में खुशियाँ बनाए रखने के लिए आवश्यक है। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितजनों ने क्लब की इस पहल की सराहना की और इसे निरंतर जारी रखने की उम्मीद जताई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H