किसी भी लड़की या महिला की मेकअप किट का सबसे अहम हिस्सा शायद Lipstick ही है क्योंकि कोई भी मेकअप किट एक या कई अलग अलग रंगों और ब्रैन्ड्स की लिपस्टिक के बिना पूरी नहीं होती. इसमें कोई शक नहीं कि लिपस्टिक आपके होंठ और चेहरे की खूबसूरती को कई गुणा बढ़ाने में मदद करती है. Lipstick आपके व्यक्तित्व में ग्लैमर ऐड करने का काम करती है लेकिन किस कीमत पर? क्या आप जानती हैं कि इस खूबसूरत सी दिखने वाली लिपस्टिक के कई गंभीर दुष्प्रभाव भी हैं.

आपकी फेवरिट लिपस्टिक के तरह केमिकल जैसे लेड, क्रोमियम से बनी होती है. ये सभी केमिकल आपके होंठों की प्राकृतिक चमक और सुंदरता को कम करने के साथ ही आपकी सेहत को भी कई तरह से नुकसान पहुंचाते हैं. यही नहीं अक्सर हम खाने और कुछ भी पीने के साथ Lipstick के कुछ अंश का भी सेवन कर लेते हैं. इसलिए, आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि आपकी लिपस्टिक आपको और आपके स्वास्थ्य को कैसे नुकसान पहुंचा सकती है. Read More – बचपन से ही बच्चों में डालें हाइजीन से जुड़ी ये आदतें, नहीं होंगे बार बार बीमार …

होंठ काले और एलर्जी होती है

Lipstick लगाने से कई बार आपके होठों के आसपास खुजली होने लगती है. इसका मुख्य कारण यह होता है कि लिपस्टिक में आक्सीक्लोराइड केमिकल पाया जाता है. जो कि कार्सिनोजेनिक होता है,इसलिए लिपस्टिक का इस्तेमाल जितना कम हो सके उतना कम करना चाहिए.

किडनी फेलियर की होती है समस्या

नियमित रूप से Lipstick लगाना किडनी फेलियर का कारण भी बन सकती है. क्योंकि लिपस्टिक में कैडमियम मौजूद होता है, जो कि पेट में पहुंचने पर ट्यूमर जैसी समस्या पैदा करता है और केमिकल के कारण पेट से संबंधित समस्या भी हो सकती है.

प्रेगनेंसी के लिए खतरनाक

लिपस्टिक में मौजूद लेड गर्भवती महिला और उसके भ्रूण को नुकसान पहुंचा सकता है. इसकी वजह से एबॉशन तक की समस्या हो सकती है. दरअसल, Lipstick होठों के जरिए पेट तक पहुंच सकती है, जिससे रक्त में लेड का लेवल बढ़ सकता है. प्रेगनेंसी में लेड यानी सीसा आसानी से प्लेसेंटा को पार कर सकता है, जिससे बच्चे में जन्मजात लेड टॉक्सिटी होने का खतरा बढ़ सकता है.

आंखों में जलन

ब्यूटी कॉस्मेटिक्स आंखों में होने वाली जलन के लिए भी जिम्मेदार होते हैं. वैसे तो आंखों में जलन काजल या मस्कारा लगाने से होती है, पर कई महिलाएं लिपस्टिक को आई शेडो की तरह इस्तेमाल में लाती हैं. ऐसे में केमिकल युक्त लिपस्टिक आंखों में जलन का कारण बन सकती है. Read More – Instagram Quiet Mode : इंस्टाग्राम ने जारी किया शानदार फीचर, जानें क्यों है खास …

हार्मोनल इनबैलेंस

Lipstick में मौजूद केमिकल हार्मोनल इनबैलेंस के लिए भी जिम्मेदार माने जाते हैं. क्यूंकि लिपस्टिक को बनाने के लिए जिन कैमिकल का उपयोग किया जाता है वे कैमिकल बॉडी हार्मोन को प्रभावित करते हैं, जिससे वे इनबैलेंस हो सकते हैं.

इन बातों का रखें विशेष ध्यान

  1. सबसे पहले तो हर्बल Lipstick का इस्तेमाल करें.
  2. डार्क कलर की लिपस्टिक में केमिकल की मात्रा ज्यादा होती है. इसलिए डार्क कलर use करने से बचें.
  3. लिपस्टिक लगाने से पहले होंठो पर लिप बाम का इस्तेमाल जरूर करें, इससे आपके होठों को कम नुकसान पहुंचेगा.
  4. बाजार में केमिकल फ्री और पैराबेन फ्री Lipstick भी आती है. इनका इस्तेमाल आपके होठों को नुकसान नहीं पहुंचाएगा. हालांकि इस प्रकार की लिपस्टिक लॉग लास्टिंग नहीं होती है. साथ ही इस प्रकार की लिपस्टिक को लम्बे समय तक प्रिजर्व करके नहीं रख सकते हैं.
  5. गर्भावस्था में लिपस्टिक के इस्तेमाल से बचें. क्योंकि खाते पीते समय लिपस्टिक अक्सर मुंह के अंदर जाती है, जिससे वह पेट में पहुंचने पर नुकसान पहुंचा सकता है.
  6. एक हफ्ते में लगभग 2 से 3 बार Lipstick न लगाएं.