Lipstick vs Lip Tint: बरसात के मौसम में लड़कियों को मेकअप, खासकर लिप प्रोडक्ट्स को लेकर काफी ध्यान देना पड़ता है, क्योंकि नमी और अचानक होने वाली बारिश से मेकअप जल्दी बह सकता है या फैल सकता है, जिससे पूरा लुक बिगड़ सकता है.
इसी परेशानी से बचने के लिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि मानसून में लिप टिंट बेहतर है या लिपस्टिक. आइए विस्तार से जानते हैं.
Also Read This: घर पर आसानी से बनाएं ब्रेड क्रीम रोल, बच्चों के लिए हेल्दी भी और टेस्टी भी

Lipstick vs Lip Tint
लिप टिंट – मानसून में बेहतर विकल्प क्यों? (Lipstick vs Lip Tint)
1. लॉन्ग-लास्टिंग: लिप टिंट्स आमतौर पर वॉटर-बेस्ड होते हैं और होंठों पर स्टेन की तरह सेट हो जाते हैं. बारिश में ये जल्दी नहीं उतरते.
2. स्मज-प्रूफ: लिप टिंट फैलते नहीं हैं, जबकि लिपस्टिक पानी के संपर्क में आने पर स्मज (फैल) हो सकती है.
3. लाइटवेट फील: मानसून में हल्का मेकअप ज़्यादा फायदेमंद रहता है और लिप टिंट्स बहुत हल्के तथा नैचुरल लुक देते हैं.
4. हाइड्रेशन के साथ नैचुरल ग्लो: कुछ टिंट्स में मॉइश्चराइजिंग एजेंट्स होते हैं, जो होंठों को ड्राई होने से बचाते हैं और उन्हें हेल्दी ग्लो देते हैं.
लिपस्टिक – बरसात में कब बचें? (Lipstick vs Lip Tint)
- अगर आपकी लिपस्टिक क्रीमी या ग्लॉसी है, तो वह बारिश में फैल सकती है.
- नमी में यह चिपचिपी हो जाती है और बार-बार टचअप की ज़रूरत होती है.
- हालांकि मैट और ट्रांसफर-प्रूफ लिपस्टिक्स मानसून में इस्तेमाल की जा सकती हैं, लेकिन फिर भी ये लिप टिंट्स के मुकाबले कम टिकाऊ होती हैं.
Also Read This: करेले के बीज खाने चाहिए या नहीं? जानिए इसके फायदे, नुकसान और सही तरीका
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें