देव चौहान, रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के रातापानी टाइगर रिजर्व में वनकर्मियों को बंधक बनाकर जानलेवा हमला का मामला सामने आया है। महिलाओ के साथ आये एक दर्जन बदमाशों न सिर्फ वनकर्मियों पर हमला किया बल्कि एक घंटे तक बंधक बनाकर भी रखा। पुलिस के पहुंचने के बाद बंधक वनकर्मियों को छोड़ा गया।
नशे में धुत बेखौफ बदमाशों ने वनकर्मियों से की मारपीट
दरअसल मामला मण्डीदीप थाना क्षेत्र का है, जहां रातापानी टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में शराब और मुर्गा पार्टी चल रही थी। प्रतिबंधित क्षेत्र में पार्टी को रोकने गए वन अमले पर जानलेवा हमला कर दिया। वनकर्मी जान बचाकर वन चौकी भागे। नशे में धुत बेखौफ बदमाशों ने वन चौकी के अंदर घुसकर लाठी डंडों से वनकर्मियों के साथ मारपीट की है। वन चौकी पर घंटों बदमाशों ने उत्पात मचाया।
पुलिस ने बंधक वनकर्मी को छुड़ाया
स्टेट हाइवे पर लगे फॉरेस्ट के नाके को भी बदमाशों ने बंद कर दिया। वाहन चालक घंटों परेशान होते रहे। बंधक और हमले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची बंधक बने वनकर्मी दिनेश रघुवंशी को छुड़ाया। उसे एक घंटे तक चौकी के अंदर बंधक बनाकर रखा था। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


