दिल्ली। अब ई कामर्स साइट अमेजन पर आपको मनपसंद ब्रांड की शराब भी मिलेगी। इसे आप आर्डर देकर घर मंगवा सकेंगे।

Twitter पर ट्रेंड हो रहा: तब्लीगी_जमात_पर_गर्व_है… पर क्यों ?

अब आपको मनपसंद ब्रांड की शराब पीने के लिए दुकान पर जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे शराब ई कामर्स साइट अमेजन पर ऑर्डर करके शराब की होम डिलीवरी प्राप्त कर सकते हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन को शराब की होम डिलीवरी की इजाजत मिल गई है। अमेजन को अभी पश्चिम बंगाल सरकार ने शराब की होम डिलीवरी की इजाजत दी है। कोरोना वायरस के कहर को रोकने के लिए लोगों को शराब की होम डिलीवरी की सुविधा सरकार ने दी है। इससे शराब की दुकानों के बाहर भीड़ में कमी आने की उम्मीद है।

दरअसल, कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू हुए देशव्यापी लॉकडाउन के शुरुआती दौर में शराब की दुकानें बंद रही थीं। इससे राज्य सरकारों को शराब की बिक्री से प्राप्त होने वाले राजस्व में बड़ा नुकसान उठाना पड़ा था। उसके बाद कुछ राज्यों ने लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानों को खोलने का फैसला लिया लेकिन इससे शराब की दुकानों के बाहर ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इसके बाद से ही शराब की होम डिलीवरी की मांग ने जोर पकड़ लिया था।