राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में 1 अप्रैल से उज्जैन सहित 17 धार्मिक शहरों में शराबबंदी होने जा रही है। उज्जैन की निगम सीमा की 17 दुकानें, 11 होटल-रेस्तरां बंद होंगे। 17 नगरों में 47 शराब दुकानें बंद होंगी। हालांकि खुद के पीने के लिए शराब रखी जा सकेगी। राजस्व की भरपाई जिले की दूसरी दुकानों से होगी।

यहां बंद होगी शराब दुकानें 

उज्जैन नगर निगम, दतिया, पन्ना, मंडला, मुलताई, मंदसौर, मैहर, ओंकारेश्वर, महेश्वर, ओरछा, चित्रकूट, अमरकंटक के नगर परिषद क्षेत्र। ग्राम पंचायत स्तर पर सलकनपुर माता मंदिर, बरमान कला, बर्मन खुर्द, कुंडलपुर, बांदकपुर में शराबबंदी की नीति जारी रहेगी।

CM मोहन ने दी थी नई आबकारी नीति को मंजूरी

गौरतलब है मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गत 23 जनवरी को नई आबकारी नीति को मंजूरी मिलने के बाद शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी। इस पहल से राज्य सरकार को आबकारी राजस्व में करीब 450 करोड़ रुपए का नुकसान होगा, लेकिन सरकार द्वारा अगले वित्तीय वर्ष के लिए नई आबकारी नीति के तहत शराब की दुकानों के नवीनीकरण शुल्क में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H