शिवम मिश्रा, रायपुर। बढ़ते अपराधों के बीच राजधानी रायपुर में नशे का कारोबार जोरों पर है। नशे के कारोबारियों को ना तो पुलिस का खौफ है, ना आबकारी विभाग का और ना ही प्रशासन का। यही वजह है कि शऱाब कारोबारी प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए रात  12 बजे के बाद भी बार खोल कर शराब परोस रहे हैं। ऐसे ही एक बार में रात 12 बजे के बाद तक बर्थडे पार्टी हुई और उसमें हुए विवाद के बाद चाकूबाजी की घटना ने पूरे सिस्टम पर ही सवाल खड़े कर दिया है।

मामला गोलबाजार थाना क्षेत्र स्थित तात्यापारा का है। यहां देर रात सेंटर पॉइंट बार बर्थडे पार्टी का आयोजन किया गया था। पार्टी में जमकर जाम छलके। नशे में धुत्त दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि नशे में धुत्त 4 युवकों ने एक जमीन कारोबारी अरशद और एक ठेकेदार फरहान पर चाकू से हमला कर दिया। चाकूबाजी में दोनों युवक घायल हो गए। जिसमें से एक को ज्यादा चोट लगने की बात सामने आ रही है।

आरोपी

एएसआई ने निकाली पिस्टल

चाकूबाजी के बाद विवाद और ज्यादा बढ़ गया, देखते ही देखते मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और वहां इकट्ठा हुए लोगों ने बदमाशों की जमकर पिटाई कर दी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची। भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस के पसीने छूट गए। इस दौरान उग्र भीड़ को शांत करने के लिए एक एएसआई ने अपनी पिस्टल बाहर निकाल ली।

एएसआई के पिस्टल निकालते ही वहां मौजूद लोग एएसआई पर ही पिल पड़े औऱ पिस्टल निकालने पर उससे विवाद करने लगे। एएसआई वहां मौजूद लोगों को समझाइश देने का ही प्रयास करते रहा। पुलिस के साथ हुए विवाद का वीडियो भी सामने आया है जिसमें वीडियो बनाने वाले के साथ ही और भी लोग पुलिस कर्मी पर आक्रोश जता रहे हैं। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है वहीं 1 आऱोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है।

बचाव में अफसर!

आपको बता दें सामान्य बार के लिए आबकारी विभाग ने दोपहर 12 बजे से रात के 11 बजे तक का समय निर्धारित किया हुआ है। वहीं थ्री स्टार होटलों में स्थित बार के लिए रात के 12 बजे तक का समय निर्धारित है। तात्यापारा में स्थित सेंटर पॉइंट बार सामान्य बार की श्रेणी में आता है। यहां रात 12 बजे के बाद भी शराब परोसे जाने के मामले में आबकारी उपायुक्त अरविंद पाटले ने बातचीत में बार का बचाव करते हुए कहा कि चाकूबाजी तो बार के बाहर हुई है, अंदर नहीं लेकिन जब उनसे दुबारा समय को लेकर कहा गया तो उन्होंने कहा कि जांच करवाई जाएगी और अगर देर रात तक बार खोले जाने की बात सामने आएगी तो लायसेंस सस्पेंड किया जाएगा।

ऐसे में सवाल तो यही उठता है कि राजधानी में अगर रात 12 बजे के बाद भी बार खोले जा रहे हैं औऱ जमकर शराब परोसी जा रही है तो इसके पीछे आखिर किसकी मौन सहमति है ? देर रात बार खोलने और शराब पिलाने पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं ?