कवर्धा. जिले में शराब बिचौलियों का हौसला बुलंद है. कुंडा थाना के ग्राम अमलीमालगी के किराने की दुकान में पुलिस के नाक के नीचे देशी शराब बेचने का वीडियो सामने आया है. जहां शराब का सरकारी दाम 80 रुपये है. वहीं बिचौलियों के द्वारा 120 रुपये शराब बेचकर मालामाल हो रहे हैं. पुलिस और शराब माफियों के मिली भगत गोरख धंधा फल-फूल रहा है. गांव में शराब बिकने से गांव का माहौल खराब हो रहा है. ग्रामीणों ने मामले की शिकायत कई बार कर की है. लेकिन शिकायत के बावजूद भी किराना दुकान के संचालक धड़ल्ले से शराब बेंच रहे हैं और कार्रवाई के नाम पर पुलिस ठेंगा दिखा रही है. हालांकि, इस वायरल वीडियो की पुष्टि लल्लूराम डॉट कॉम नहीं करता है.

बता दें कि, पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर के क्षेत्र में शराब माफियाओं का धंधा खूब फल-फूल रहा है.पुलिस और शराब माफियों के मिली भगत करके अधिक दाम में शराब की बिक्री कर रहे हैं. जिससे गांव के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं ग्रामीणों के शिकायत करने के बाद भी पुलिस कार्रवाई करने से कतरा रही है.

वहीं इस मामले में जिले के एडिशनल एसपी मनीषा ठाकुर रावटे का कहना है अमलीमालगी के एक किराने की दुकान से देशी-शराब बेचने का वीडियो सामने आया है. जिसके बाद दामापुर चौकी को जांच के लिए भेज दिया गया और गांव में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने का प्रयास किया जा रहा है. जो भी व्यक्ति गांव में अवैध शराब बेचेंगे उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

देखें वीडियो-