शराबबंदी वाले राज्य गुजरात में धड़ल्ले से हो रही शराब की सप्लाई, राजस्थान पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब से भरा टैंकर

Rajasthan News: शराबबंदी वाले राज्य गुजरात में अवैध शराब की सप्लाई जोरों पर है। बता दें कि देर रात पुलिस ने बाड़मेर बॉर्डर पर बड़ी कार्रवाई करते हुए गुजरात जा रहे शराब के खेप को जब्त किया है।
बता दें पुलिस ने नेशनल हाईवे पर कार्रवाई करते हुए 20 लाख की अवैध शराब जब्त की है। पुलिस ने गुजरात नंबर प्लेट लगे एक टैंकर से 411 शराब के कार्टन बरामद किए हैं।

इस मामले में बाड़मेर एसपी दिगंत आनंद ने जानकारी दी कि पुलिस को कार्टन से पंजाब निर्मित अलग-अलग ब्रांड की 4932 बोतले मिलीं हैं। अवैध शराब और टैंकर को जब्त कर ड्राइवर जोगाराम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने यह कार्रवाई मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की थी। पुलिस की टीम ने नेशनल हाईवे पर भांडियावास में नाकाबंदी की। इस दौरान पुलिस को नेशनल हाईवे 25 पर भांडियावास गांव संस्कार स्कूल के पास गुजरात के नंबर प्लेट वाला एक टैंकर आता दिखा।
चालक ने पूछताछ के दौरान बताया कि ट्रैंकर में तेल है। मगर पुलिस ने अपनी शंका दूर करने के लिए तेल टैंकर की तलाशी ली। जांच के दौरान पुलिस को पूरा टैंकर शराब की पेटियों से भरा मिला। टैंकर में से पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब 411 कार्टन से 4932 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गईं। पुलिस ने चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Horoscope Of 30 March : ऐसे करें मां सिद्धिदात्री की पूजा और पढ़ें ये मंत्र, प्रसाद में इन चीजों का लगाएं भोग …
- ACCIDENT BREAKING : ट्रैक्टर पलटने से दो महिलाओं की मौत, 20 से ज्यादा घायल, 24 घंटे में ये दूसरी बड़ी घटना
- IPL Opening Ceremony में बॉलीवुड के दिग्गज गायक अरिजीत सिंह और अभिनेत्री तमन्ना भाटिया करेंगे परफॉर्म
- राज्य में कड़ाई से लागू किए जाएंगे तंबाकू नियंत्रण कानून, सभी शैक्षणिक संस्थाओं को किया जाएगा Tobacco Free
- सांप्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल बनी पत्थलगांव की ये मजार, जहां हर धर्म के लोग करते हैं इबादत