नियामुद्दीन, अनूपपुर। मध्यप्रदेश का अनूपपुर जिला प्रदेश का पहला ऐसा जिला बन गया है, जहां शराब की बिक्री नही होगी। शुक्रवार को शराब ठेकेदारों ने खुद जिले की सभी देशी विदेशी दुकानों में ताला जड़कर चाभी आबकारी विभाग को सौंप दी। अनूपपुर जिले के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब एक साथ सभी देशी विदेशी शराब दुकान बंद हो।

दरअसल शराब ठेकेदारों का आरोप है कि जिले में नवागत एसपी के आने के बाद से लगातार शराब ठेकेदारो और उनके कर्मचारियों पर मामला कायम किया जा रहा है। इससे नाराज शराब ठेकेदार लामबंद होकर अपनी शराब दुकानों में ताला जड़ दिया है।
जिले के सभी 5 शराब ठेकेदारों ने सभी 21 देशी-अंग्रेजी शराब दुकान में खुद ताला लगा कर दुकानों की चाभी आबकारी कार्यालय में छोड़ दी।

इसे भी पढ़ेः अजब सुसाइड की गजब कहानीः यूपी की नाबालिग ने नदी में 3 बार खुदकुशी करने की कोशिश , पानी कम होने के कारण हर बार बच गई जान

जबरन मामला दर्ज करने का लगाया आरोप
शराब ठेकेदारों का आरोप है कि अनूपपुर पुलिस बेवजह लाइसेंसी ठेकेदारों व उनके कर्मचारियों पर जबरन मामला दर्ज कर रही है। इसके कारण उन्हें काम करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बात से नाराज ठेकेदारों लामबंद होकर कलकेटर के नाम एक ज्ञापन सौंप दुकानें बंद कर दी है। आबकारी कार्यालय में अपना विरोध जताया।

इसे भी पढ़ेः योजना का हालः जननी एक्सप्रेस नहीं पहुंचने पर मालवाहक में कराई गर्भवती की डिलेवरी, बच्चे की हुई मौत