रायपुर. शराब कारोबारी सुभाष शर्मा के ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई जारी है. ईडी सुभाष शर्मा और उसके सहयोगियों के रायपुर स्थित घर और इंदौर स्थित एक ठिकाने पर सर्च की कार्रवाई की जा रही है.
अब तक की जांच में ईडी को लेनदेन का विवरण, संपत्ति के दस्तावेज, पावर ऑफ अटॉर्नी के संबंध में दस्तावेज मिले हैं. जांच के दौरान 15 लाख रुपये नगद भी पाई गई. पूरी जांच होने के बाद कई अहम खुलासे हो सकते हैं.
ऐसा आरोप है कि सुभाष शर्मा ने जालसाजी, धोखा देकर लोन तथा ओवरड्राफ्ट के रूप में मोटी रकम बैंकों से प्राप्त किया. इसके बाद सुभाष शर्मा और उनके सहयोगियों द्वारा बनाई गई लगभग 30 संस्थाओं के माध्यम से ऋण की इस लोन राशि का प्रयोजन से इतर उद्देश्यों के माध्यम से गबन किया गया. इससे करीब 100 करोड़ रुपए बनाये गए.
मुख्य अभियुक्त, उसके संबंधी तथा व्यापार सहयोगियों के रायपुर स्थित 8 ठिकानों तथा इंदौर स्थित 1 ठिकाने पर सर्च की जा रही है, जिसमें लेनदेन के विवरण, संपत्ति के दस्तावेज, पावर ऑफ अटॉर्नी आदि से संबंधित कागजात व दस्तावेज़ पाए गए हैं. 15 लाख की नगद राशि भी पाई गई है.