मनोज यादव, कोरबा। किसी भी तरीके से ज्यादा रुपया कमाने के लालच में लोग किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं. इसके लिए हर तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. कोरबा जिले की पुलिस ने इस सिलसिले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर मध्यप्रदेश में बनी शराब जब्त की है.
शराब में मैकडॉवेल, रॉयल स्टैग सहित कई ब्रांड शामिल हैं. एक स्कॉर्पियो वाहन को भी पुलिस ने जब्त किया है. बीती रात 3:00 बजे पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया.
रिसदी चौराहे के पास पुलिस जांच कर रही थी. उस दौरान बालको की तरफ से सफेद रंग की स्कार्पियो आती दिखी. उसे पुलिस ने रुकवाया और जांच पड़ताल की. इसमें 17 पेटी अंग्रेजी शराब मिली.
मीडिया से चर्चा करते हुए एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि 1 लाख 22000 कीमत की शराब और 9 लाख कीमत की स्कॉर्पियो जब्त की गई है. आरोपी प्रदीप अग्रवाल, मुकेश राठिया और अभिषेक यादव के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है.
पुलिस की इस कार्रवाई में निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव के अलावा एएसआई परमेश्वर गुप्ता, अनेक हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल ने अपनी भूमिका निभाई.