लखनऊ. पुलिस पर लोग इसलिए भरोसा करते हैं कि वो हमारी अपराधियों, बदमाशों से रक्षा करती है. इतना ही नहीं समाज से अपराध और आपराधिक गतिविधियों को रोकने का काम करती है. लेकिन जब पुलिस ही अवैध या गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल हो जाए तो लोग भला कहां जाएं?

राजधानी के थाना ठाकुरगंज से ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां बालागंज चौराहे पर पुलिस की मिलीभगत से सड़क पर शराब पिलाए जाने का मामला सामने आया है. आरोप है कि ये सब थाने से चंद कदम की दूरी पर बालागंज चैराहे पर हो रहा है और ठाकुरगंज की बालागंज चौकी पुलिस मौन है.

इसे भी पढ़ें : ये तो अंधेर है भाई… शिकायत के 1 हफ्ते बाद दर्ज की FIR, सिपाही ने Video के जरिए बयां किया दर्द, पुलिसकर्मी की ही नहीं सुन रहा UP का ‘नकारा सिस्टम’

शहर में आए दिन महिला और नाबालिक लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं नजर आते रहती है. लेकिन बालागंज चौकी प्रभारी अपनी मस्ती में मगन हैं. चौकी के ठीक सामने बियर की दुकान के बाहर लगी नॉनवेज की दुकान में शराब पिलाई जा रही है. फिर भी जिम्मेदार सब कुछ जानते हुए भी मौन हैं. ऐसे में एक कहावत इस स्थिति में सटीक लगती है कि ‘सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का’.