शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में नशा युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है. बॉटम क्लब में देर रात तक शराब पार्टी चल रही थी. जहां छापा मारने पहुंची पुलिस को करीब 100 युवक-युवतियां नशे की हालत में मिले. क्लब की चाकाचौंध में जाम छलकाते दिखे. जब टीआई ने सवाल जबाव किया, तो एक युवक उनसे ही उल्टा बहस करने लगी. घटना स्थल पर शराब और लड़के-लड़कियों का वीडियो वायरल हो रहा है.

थप्पड़ों की बौछार से उतारा शराबी का नशा VIDEO: नशे में युवक ने कार से बाइक सवार को मारा कट, बहस करने पर दनादन की गई पिटाई

दरअसल भोपाल पुलिस बढ़ते नशे के खिलाफ एक्शन पर उतर आई है. चुना भट्टी थाना क्षेत्र के बॉटम क्लब पर पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की है. देर रात तक अवैध रूप से क्लब चल रहा था. पुलिस की छापेमारी में देर रात तक बर्थडे पार्टी चलती मिली. करीब 100 युवक-युवतियां नशे की हालत में मिले. जो वहां बैठकर शराब पी रहे थे.

MP Exclusive: शिक्षकों के मनचाहे ट्रांसफर, अंधकार में छात्रों का भविष्य, एक शिक्षक के भरोसे 8307 स्कूल, अब अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की तैयारी

इस दौरान बागसेवनिया थाना प्रभारी से निहारिका जैन नाम की युवती से बहस हुई. कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए बहस करने लगे. यह कार्रवाई एसीपी मिसरोद और बागसेवनिया थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ की है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus