रायपुर। रक्षाबंधन के पवित्र त्योहार को लेकर रायपुर में एक पब द्वारा आयोजित एल्कोहल पार्टी का पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। नया रायपुर स्थित आईपी क्लब ने रक्षाबंधन के दिन शराब पार्टी आयोजित करने की घोषणा की है, जिसका बजरंग दल ने कड़ा विरोध करते हुए कहा है कि हिंदू त्योहार का अपमान करके उसे शराब और अश्लीलता से जोड़ना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

शुभ दिन पर आईपी क्लब द्वारा दिए जा रहे इस ऑफर पर बजरंग दल ने प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि यह आयोजन रद्द नहीं किया गया, तो वे इस पब को बंद कराने के लिए आंदोलन करेंगे।

बजरंग दल के कार्यकर्ता रवि वाधवानी ने फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा कि भाई-बहन के पवित्र बंधन के पवित्र त्योहार रक्षाबंधन को नया रायपुर स्थित एक पब आईपी क्लब द्वारा अल्कोहल और दारू नशे के साथ मनाने का एक आयोजन किया है। क्या ऐसे पवित्र त्योहार को नशे से जोड़कर देखा जा सकता है? क्यों बार-बार रायपुर के पब क्लबों द्वारा हिंदू त्योहारों का बार-बार अपमान किया जा रहा है? क्यों प्रशासन सोया है? क्यों हिंदुओं की सरकार में ऐसे क्लब को छूट मिली हुई है? बजरंग दल इसका विरोध करता है और आज जाकर इस क्लब को बंद करवाएगा।