भोपाल. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 में 28 नवंबर को मतदान होना है। जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है प्रदेश में शराब की खपत बढ़ गई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल की तुलना में इस साल नवंबर में शराब की बिक्री बढ़ गई है। शराब की बिक्री के रिकॉर्ड पर चुनाव आयोग की भी नजर है।
इस साल चुनावी महीने नवंबर में हर दिन औसतन 64 हजार लीटर शराब की खपत बढ़ी है। पिछले साल नवंबर 2017 में शराब की खपत 74.73 लाख लीटर थी। सरकारी आंकड़ें बताते हैं कि नवंबर का महीना खत्म भी नहीं है और अब तक 77.51 लाख लीटर शराब बिक चुकी है।
चुनाव आयोग ने शराब की अवैध आपूर्ति की रोकथाम के लिए पूरे राज्य में 14 जगह नाके बनाए हैं।
बता दें कि चुनाव की घोषणा के बाद से आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के तहत अब तक कुल 51.29 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध नगदी और सामग्री जब्त की गई है। साथ ही चुनाव आयोग ने अब तक 4 लाख लीटर से ज्यादा अवैध शराब जब्त हुई है।
शराब की बिक्री बढ़ी है तो जाहिर है कोई ना कोई खरीद ही रहा होगा। शराब की बढ़ी बिक्री से राजनीतिक गर्मी भी बढ़ी है। प्रदेश में प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस और भाजपा दोनों ही एक दूसरे पर शराब के जरिये मतदाताओं को लुभाने का आरोप लगा रहे हैं।