शिवम मिश्रा, रायपुर। छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में डिस्टलरी (शराब निर्माताओं) को आरोपी बनाए जाने को लेकर आरोपी अनवर ढेबर द्वारा दाखिल याचिका को ED की विशेष कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। कोर्ट ने शराब घोटाले में कथित रूप से संलिप्त मैन पावर सप्लायर सिद्धार्थ सिंघानिया, 3 शराब निर्माता कंपनी और शराब कारोबार से जुड़ी कंपनियों समेत 8 को आरोपी बनाया है। आरोप है कि इन कंपनियों और फर्मों ने अवैध लेन-देन और गड़बड़ी में भूमिका निभाई, जिससे राज्य सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ। अब इस प्रकरण की अगली सुनवाई 28 फरवरी को होगी।

इन 8 कंपनियों और व्यक्तियों को बनाया गया आरोपी

कोर्ट ने याचिका स्वीकार करते हुए कुल 8 कंपनियों और व्यक्तियों को आरोपी बनाया है, जिनमें कई प्रमुख शराब निर्माता और वितरक शामिल हैं:

  • वेलकम डिस्टिलरीज
  • भाटिया वाइन मर्चेंट्स
  • सीजी डिस्टिलरीज
  • मेसर्स नेक्स्ट जेन
  • दिशिता वेंचर्स
  • ओम साई बेवरेजेज
  • सिद्धार्थ सिंघानिया
  • मेसर्स टॉप सिक्योरिटीज

ACB/EOW की विशेष कोर्ट में 10 मार्च को होगी अगली सुनवाई

गौरतलब है कि इस मामले में आरोपी अनवर ढेबर और अनिल टुटेजा ने ACB/EOW की विशेष कोर्ट में डिस्टलरी को आरोपी बनाने की याचिका दायर की है, जिसपर आगामी 10 मार्च को सुनवाई होगी। इस मामले ने EOW ने कोर्ट में अपना जवाब पेश किया है।

क्या है छत्तीसगढ़ आबकारी घोटाला?

छत्तीसगढ़ में 2161 करोड़ रुपये के कथित शराब घोटाले का मामला 2023 से चर्चा में है। आरोप है कि आबकारी विभाग के अधिकारियों, शराब व्यापारियों और नेताओं की मिलीभगत से अवैध तरीके से शराब बेची गई और राज्य सरकार को बड़ा आर्थिक नुकसान पहुंचाया गया। इस मामले में ACB और EOW लगातार जांच कर रही है, जिसमें कई बड़े नामों की संलिप्तता उजागर हुई है। अब 10 मार्च को अगली सुनवाई में तय होगा कि इन कंपनियों और व्यक्तियों पर आगे क्या कानूनी कार्रवाई होगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H