शिवम मिश्रा रायपुर। झारखंड शराब घोटाला मामले में झारखंड ACB/EOW ने बड़ी कार्रवाई करते हुए केडिया डिस्टलरी के मालिक नवीन केडिया को गिरफ्तार किया है. नवीन केडिया को गोवा से गिरफ्तार करने के बाद झारखंड की टीम ट्रांजिट रिमांड पर रांची के लिए रवाना हो गई है.

संबंधित खबर : शिक्षा विभाग का विवादास्पद कारनामा : चौथी की परीक्षा में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप, विहिप ने फूंका DEO का पुतला, कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी

आरोप है कि झारखंड में देशी शराब की सप्लाई नवीन केडिया ने की थी. इससे झारखंड सरकार को कुल 136 करोड़ के राजस्व का नुकसान हुआ था. विनय चौबे, अरुणपति त्रिपाठी को नवीन के डिस्लिलरी से सप्लाई की गई खेप के प्रत्येक कार्टून पर 300–600 रुपए का कमीशन मिलता था.

मामले में नवीन केडिया को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. इससे बचते हुए उसने एसीबी कोर्ट से अग्रिम बेल भी मांगी थी. लेकिन उसे राहत नहीं मिली और कोर्ट ने उसकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी. अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद से वह फरार चल रहा था.