कुंदन कुमार/ पटना। बिहार में शराबबंदी के बीच रोहतास जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जनसुराज पार्टी की एक गाड़ी से शराब बरामद होने के बाद सियासत गरमा गई है। इस मुद्दे पर बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने जनसुराज पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जिस बदलाव की बात करते हैं, असल में वे अवैध रूप से शराब की तस्करी कर रहे हैं।
कानून का उल्लंघन कर रहे
प्रेम रंजन पटेल ने कहा जनसुराज पार्टी बिहार में बदलाव की बात करती है, लेकिन उनकी गाड़ियों से शराब मिलना इस बात का प्रमाण है कि वे कानून का उल्लंघन कर रहे हैं। जिस राज्य में शराबबंदी लागू है, वहां शराब की आपूर्ति करना बड़ा अपराध है और यह जनता के साथ धोखा है।
पोस्टर लगाकर सिर्फ दिखावा
बीजेपी प्रवक्ता ने यह भी आरोप लगाया कि पूरे बिहार में जनसुराज पार्टी के पोस्टर लगाकर सिर्फ दिखावा किया जा रहा है, जबकि पीछे से कानून तोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है कि पार्टी के नाम पर आखिर किस तरह की गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।
खुद कानून तोड़ने में शामिल
घटना के सामने आने के बाद स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, इस मुद्दे ने बिहार की राजनीति में नई बहस छेड़ दी है कि क्या ‘बदलाव’ का नारा देने वाली जनसुराज पार्टी खुद कानून तोड़ने में शामिल है? फिलहाल जनसुराज पार्टी की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें