रोहित कश्यप, मुंगेली। “सैयां भये कोतवाल, तो फिर काहे का डर” ये कहावत आपने कई बार सुनी होगी, जो कि मुंगेली के एक प्रकरण में सटीक बैठता नजर आ रहा है. दरअसल, एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें शराब दुकान का सेल्समैन आबकारी नीति को धत्ता बताते हुए एक व्यक्ति को निर्धारित संख्या से कहीं ज्यादा शराब की बोतल देते नजर आ रहा है. इसे भी पढ़ें : भिलाई टाउनशिप में कोतवाली के पास आधी रात को चली गोली, दो गुटों के बीच आपसी रंजिश आई सामने…

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है शराब दुकान के सेल्समैन किस तरह से नियम-कानून को तोड़कर किराना सामान की तरह शराब दे रहा है. यह वीडियो मुंगेली के जरहागांव स्थित देशी शराब दुकान का बताया जा रहा है. हालांकि, इस वीडियो की पुष्टि लल्लूराम डॉट कॉम नहीं करता है. आबकारी सहायक आयुक्त प्रकाश पाल ने मामले को संज्ञान लिया है, उन्होंने जांच उपरांत कार्रवाई की बात कही है.

देखिए वीडियो –