दिल्ली। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन लगाया हुआ है। इस दौरान कई गतिविधियां ठप थी। अब इस लॉकडाउन के तीसरे फेज में शराब की दुकानों को खोलने की सरकार ने इजाजत दे दी है। इससे शराबियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
दरअसल आज से लॉकडाउन फेज तीन लागू हो गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन तीन में कई छूट दी हैं जिनमें शराब की दुकानों का खुलना भी शामिल है। देशभर में शराब की दुकानें खोले जाने की छूट के बाद शराब प्रेमियों में गजब का उत्साह नजर आ रहा है। लोग सुबह से ही शराब की दुकानों के बाहर इकट्ठा होना शुरू गए। सुबह से ही शराब की दुकानों के बाहर लंबी भीड़ लगनी शुरू हो गई है।
कर्नाटक में सरकार ने ऐलान किया है कि सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक शराब की दुकानें खोली जा सकती हैं। इसके बाद तो दुकानों के बाहर शराब प्रेमियों की लंबी लाइनें नजर आ रही हैं। लोग सुबह सात बजे से ही शराब की दुकानों के बाहर खड़े हो गए हैं। कमोबेश यही हाल देश के कई हिस्सों का है। शराबियों में शराब के ठेके खुलने पर अभूतपूर्व उत्साह देखा जा रहा है।