लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शराब प्रेमियों के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल, प्रदेश में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस 2024 के मौके पर शराब और बीयर की दुकानें बंद रहेंगी। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। साथ ही इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के लिए कहा गया है।
लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, 15 अगस्त के दिन जनपद लखनऊ में संचालित सभी आबकारी देसी, विदेश मदिरा, बियर, भांग, ताड़ी, बार मिथाइल एल्कोहल, डिपों एवं समस्त सैन्य, अर्द्ध सैनिक कैंटिन बंद रहेंगी। आबकारी के समस्त प्रकार के फुटकर और थोक दुकानों में मदिरा की बिक्री पूर्णत: बंद रहेंगी।
ये भी पढ़ें: जिंदा जले पुलिस दंपति: ट्रक ने कार को कुचला, नीचे दबकर जलने से हुई मौत, दिल दहला देने वाला Video आया सामने
इधर, स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। प्रदेश में जगह जगह चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। सभी जगहों पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है। इसके अलावा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक