अमृतसर. थाना रामबाग के नजदीक कोट आत्मा सिंह और घास मंडी में अंग्रेजी शराब का धंधा जोरों पर है. शराब तस्करों की इतनी दहशत है कि पुलिस उन पर हाथ डालने से डरती है. कल रात को एक्साइज विभाग द्वारा छापामारी की गई. एक्साइज की टीम पर हमला किया गया. पुलिस मुलाजिमों की वर्दी फाड़ दी. पुलिस ने 30 लोगों पर केस दर्ज किया है. एक महिला को गिरफ्तार किया गया है.
रविंदर सिंह निवासी प्रीत एनक्लेव जालंधर ने पुलिस को बताया कि वह एक्साइज विभाग में इंस्पैक्टर है. उन्हें सूचना मिली थी कोट आत्मा सिंह बांसां वाला बाजार में बडे स्तर पर शराब का धंधा चल रहा है. शराब तस्कर बेखौफ होकर सरेआम सडक पर शराब बेच रहे हैं. उन्होंने इंस्पेक्टर राम मूर्ति और अपनी टीम के साथ मिल कर छापामारी की. बाजार में होटल व्हाइट टू लिप के साथ वाली गली में पहुंचे तो वहां पर खड़े शराब तस्करों ने उनकी टीम पर हमला कर दिया. ड्राइवर राजपाल के सिर पर लाठी से वार कर घायल कर दिया.
हैड कांस्टेबल रंजीत सिंह को पीटा और वर्दी फाड़ दी. उन्होंने थाना रामबाग से पुलिस मदद मांगी. पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी फरार हो गए. थाना रामबाग ने राकेश कुमार भईया, आकाश, भोला भईया, हीरा, चेतन, गुल्ली, साहिल, अंकुर, कोगू, मनीशा पत्नी राकेश कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया है. इसके अलावा 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया. मनीशा को गिरफ्तार कर लिया गया. अन्य आरोपी फरार हैं. गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है.
- पुलिस विभाग का जागरूकता अभियान : पुलिसकर्मियों के साथ बच्चों ने किया स्केटिंग का प्रदर्शन, साइबर सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन करने का दिया संदेश
- ‘मनमोहन सिंह का निधन मेरा व्यक्तिगत क्षति,’ सोनिया गांधी बोलीं- हमने ऐसे नेता को खोया है, जो विनम्रता के प्रतीक थे
- ‘BJP धर्म के नाम पर सिर्फ…’, डिंपल यादव का करारा हमला, जानिए सपा सांसद ने क्यों कही ये बात?
- जबलपुर में सेंट्रल GST का छापा: सेंचुरी डेवलपर्स के ठिकानों पर दी दबिश, ढाई करोड़ से ज्यादा की जीएसटी चोरी का खुलासा
- ‘मनीष तिवारी की शहादत नहीं भूलेगा गोपालगंज’, जवान के अंत्येष्टि कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री ने शहीद परिवार के लिए किया बड़ा ऐलान