न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। अनूपपुर पुलिस (Anuppur police) ने लग्जरी कार से शराब तस्करी करने (Liquor smuggling from luxury car) का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब दुकान मैनेजर सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी शहडोल से शराब लेकर अनूपपुर  डिलिवरी करने आ रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपियों के पास से 69 हजार का शराब जब्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। 

इसे भी पढ़ेः 6वीं क्लास की छात्रा ने पेश की ईमानदारी की मिसालः 7 लाख रुपए के जेवरात से भरा बैग मालिक को लौटाई, 51 हजार देकर प्रोत्साहित किया 

हडोल से अनुपपुर लग्जरी कार की डिक्की में अवैध शराब परिवहन करते अनूपपुर जिले की कोतमा पुलिस ने शराब दुकान के मैनेजर, सेल्समैन व कार चालक सहित 4 लोगो को पकड़ा है। आरोपियों से कार और अवैध शराब जब्त किया गया है। शराब और जब्त कार की कीमत 10 लाख 69 हजार रुपए है।

इसे भी पढ़ेः मुन्नाभाई एमबीबीएस: माइक्रो ब्लूटूथ से चीटिंग करते दो छात्र पकड़ाए, डॉक्टर से कान में फिट करवाया था, जांच के लिए अहिल्या यूनिवर्सिटी ने कमेटी गठित की 

मुखबिर ने अनूपपुर जिले की कोतमा पुलिस को सूचना दी कि कार क्रमांक एमपी 65 सी 3237 में कुछ लोग शहडोल जिले के केशवाही से अवैध शराब की बिक्री करने के लिए अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा ले जा रहे हैं। पुलिस ने जमुना तिरहा में नाकाबंदी कर कार को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार की डिक्की में 9 कार्टून में 67 लीटर अंग्रेजी और 9 लीटर देशी शराब थी। शराब की कीमत  69 हजार रुपए है। वहीं 10 लाख कीमत के कार जब्त कर शहडोल जिले के केशवाही अंग्रेजी शराब ठेकेदार के मैनेजर ब्रजेश शर्मा और सेल्स मैंन अनूप गुप्ता सहित कर चालक दीपक निषाद व एक अन्य साथी सैय्यद मुख्तार हुसैन को गिरफ्तार किया गया।

इसे भी पढ़ेः शिव ‘राज’ में भ्रष्ट तहसीलदार-पटवारी का कारनामाः 70 वर्षीय लकवाग्रस्त जिंदा बुजुर्ग को दस्तावेज में मृत घोषित कर 9 एकड़ जमीन अपने नाम करवा ली 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus