चंद्रकांत/बक्सर: जिले के वीर कुंवर सिंह चेक पोस्ट पर पुलिस ने डाक पार्सल के नाम पर शराब की तस्करी का एक बड़ा मामला उजागर किया है. पुलिस ने हरियाणा से बिहार के आरा जिले में अवैध शराब की तस्करी कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया. तस्करों ने डाक पार्सल के नाम पर 147 पेटी विदेशी शराब की खेप भेजी थी, जो कुल मिलाकर 1323 लीटर थी. यह शराब गुड़गांव से आरा की ओर भेजी जा रही थी.

गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई 

पुलिस द्वारा की गई जांच में यह सामने आया कि आरोपी शराब की तस्करी में शामिल था, ऐसे में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया. पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी. चेक पोस्ट पर तस्करी की रोकथाम के लिए पुलिस ने पहले से ही सतर्कता बढ़ा दी थी. तलाशी के दौरान पिकअप कंटेनर में कबाड़ के नीचे छिपाकर रखी गई शराब बरामद की गई. पुलिस ने कंटेनर और शराब को जब्त कर लिया है.

‘शराबबंदी कानून के तहत सख्त कार्रवाई’

पुलिस ने यह भी कहा कि वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इस तस्करी के पीछे कौन से अन्य लोग और नेटवर्क शामिल हैं. वहीं, प्रभारी उत्पाद अधीक्षक आलोक कुमार ने कहा कि शराबबंदी कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जा रही है और इस मामले में मिली सफलता से शराब माफियाओं को कड़ा संदेश मिला है कि कानून के खिलाफ किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार-नेपाल बॉर्डर से लाखों रुपये के इंसानी बाल बरामद