राजनांदगांव। लॉक डाउन में भी शराब की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. राजनांदगांव पुलिस ने मध्यप्रदेश से तस्करी कर राजनांदगाव लाई गई शराब की एक बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता हासिल की है.
बताया जा रहा है कि पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि मध्यप्रदेश से शराब की एक बड़ी खेप लेकर आई जा रही है. जो कि लॉक डाउन का फायदा उठाकर जिले में खपाई जाएगी. मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपियों के पास 340 पेटी मध्यप्रदेश की शराब बरामद हुई है. जिसकी कीमत 13 लाख बताई जा रही है.