कुमार इन्दर, जबलपुर। मध्य प्रदेश में शराब माफियाओं के हौंसले बुलंद हो रहे हैं. शराब तस्कर नए-नए पैंतरे आजमा रहे हैं. पुलिस की पकड़ से बचने के लिए तस्कर अब एम्बुलेंस में भी शराब छिपाकर बस्तियों में पहुंचा रहे हैं. दरअसल जबलपुर में एम्बुलेंस से शराब की डिलेवरी हो रही थी, मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एम्बुलेंस से 20 पेटी शराब बरामद की है.

इसे भी पढ़ें ः मप्र पुलिस की सहकारी साख संस्था में हुई गड़बड़ी, DGP ने दिए जांच के निर्देश

मामला जिले के ओमती नगर थाना क्षेत्र की है. यहां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक एंबुलेंस से शराब की डिलेवरी की जा रही है. जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर शहर के घंटाघर चौक पर चेकिंग लगाई. इस दौरान एक तेज रफ्तार से आ रही एंबुलेंस को पुलिस ने रोका, लेकिन एंबुलेंस ड्राइवर ने पुलिस को एंबुलेंस में मरीज होने की बात कही. बावजूद पुलिस ने एंबुलेंस रोककर चेकिंग करने लगी तो आरोपी चकमा देकर भागने में सफल हो गए. जबकि पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें ः पेट्रोल-डीजल की कीमत ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर को बेशर्म का फूल देने पहुंचे कांग्रेसी गिरफ्तार

बता दें कि मौके से पुलिस ने एंबुलेंस से 20 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया. जिसकी कीमत लाखों में आंकी जा रही है. हालांकि पुलिस गिरफ्तार ड्राइवर से पूछताछ कर रही है. बाकी फरार हुए आऱोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.

इसे भी पढ़ें ः अचानक पटरी से नीचे उतरी अंबेडकर नगर-इंदौर रतलाम डेमो ट्रेन

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें