धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड मे एक तहसील कार्यालय की छत मयखाने में तब्दील हो गई। जहां कर्मचारियों को किसी का डर नहीं रहा और दिन में ही जाम छलकाने लगे। इसका वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया। जिसके बाद SDM ने सभी पर कार्रवाई की बात कही है। मामला जिले के मेहगांव का है।
बताया जा रहा है कि वीडियो दीपावली का है। जब कार्यालय में कोई मौजूद नहीं था। तभी सभी ने तहसील को शराब का अड्डा बना दिया और छत में शराब, पानी को बोतल और नमकीन लेकर चढ़ गए और जाम छलकाने लगे। इस दौरान किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
तहसील की छत पर तहसील के कर्मचारियों के द्वारा शराब पीने के मामले को लेकर मेहगांव एसडीएम ने कहा है कि जो कर्मचारियों ने तहसील में शराब पार्टी की है। इसकी जांच करवा कर जो भी वीडियो में कर्मचारी दिख रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पूरे मामले को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि अब तक कर्मचारीयों और अधिकारियों पर रिश्वतखोरी के आरोप लगते थे। मगर अब सरेआम तहसील परिसर की छत पर शराब पार्टी चल रही है।
ऐस में साल उठता है कि जब जिम्मेदार ही गैर जिम्मेदाराना हरकत करेंगे तो कैसे तहसील में लोगों के काम होंगे। अब देखने वाली बात होगी कि वरिष्ठ अधिकारी इन कर्मचारियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक